"बंगाल में गुंडाराज रोकने के लिए ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री से 'पूर्व' मुख्यमंत्री बनाना होगा", सुवेंदु अधिकारी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 25, 2023 10:04 AM2023-09-25T10:04:31+5:302023-09-25T10:13:18+5:30

बंगाल में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि यहां के 'गुंडाराज' को खत्म करना है तो ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री से 'पूर्व' मुख्यमंत्री बनना होगा।

"To stop hooliganism in Bengal, Mamata Banerjee will have to become 'former' Chief Minister from Chief Minister", said Suvendu Adhikari | "बंगाल में गुंडाराज रोकने के लिए ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री से 'पूर्व' मुख्यमंत्री बनाना होगा", सुवेंदु अधिकारी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsबंगाल में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए किया जबरदस्त हमलाबंगाल में 'गुंडाराज' खत्म करना है तो ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री से 'पूर्व' मुख्यमंत्री बनाना होगाअधिकारी ने कहा कि बंगाल की जनता बुआ और भतीजे को हटाना चाहती है तो वो भाजपा को वोट देगी

पूर्व मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार के खिलाफ विधानसभा में भाजपा की अगुवाई करने वाले नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन को घेरते हुए कहा कि बंगाल में चल रहे 'गुंडाराज' को खत्म करने के लिए ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री से 'पूर्व' मुख्यमंत्री बनने की जरूरत है।

उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि नंदीग्राम के लोग दिखाएंगे कि कैसे मुख्यमंत्री को 'पूर्व' मुख्यमंत्री बनाया जाता है। भाजपा नेता अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बंगाल में भयानक किस्म का गुंडाराज चल रहा है। इसे खत्म करने के लिए ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री से 'पूर्व' मुख्यमंत्री बनना होगा।"

सुवेंदु ने आगे कहा, "अगर नंदीग्राम के लोगों ने भी ममता बनर्जी को वोट दिया होता तो शायद उन्हें भी नौकरियां दी जाती लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल के लिए ममता बनर्जी के खिलाफ वोट दिया। नंदीग्राम के लोग जानते हैं कि ममता बनर्जी को कैसे रोकना है।''

अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को रोकने के लिए टॉक शो का आयोजन करना या फिर भाषणों का आयोजन करना काफी नहीं होगा। हमें लोगों की मदद से ममता बनर्जी को रोकना है।"

भाजपा नेता अधिकारी ने कहा, "कोलकाता के लोग सोचते हैं कि दुर्गापूजा सिर्फ एक त्योहार है, हमें लगता है कि दुर्गापूजा सनातन हिंदूओं के लिए एक विश्वास और परंपरा है। दरअसल यहां पर एक अंतर है, जो लोग बार्टमैन या आनंद बाजार पढ़ते हैं, वे हमारी मदद नहीं करेंगे। उन्हें जागने के लिए समय चाहिए।"

उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था कि देश के लोग सोचते थे कि बंगाल से सीपीएम की सत्ता से नहीं हटाया जा सकता है लेकिन ऐसी धारणा को नंदीग्राम के लोगों ने ही गलत साबित कर दिया था।

अधिकारी ने कहा, "एक समय हम सभी सोचते थे कि सीपीएम यहां से नहीं जाएगी। लेकन वो चले गए और उस भूकंप का केंद्र नंदीग्राम था। भविष्य में ममता बनर्जी भी जाएंगे और उसका केंद्र भी नंदीग्राम ही होगा।

उन्होंने कहा, "बंगाल में लोगों के सामने दो रास्ते हैं, या तो चोरों को रखें या उन्हें हटा दें। अगर वे उन्हें रखना चाहते हैं तो वे बुआ और भतीजे को वोट देंगे, अगर वे उन्हें हटाना चाहते हैं तो भाजपा को वोट देंगे।"

Web Title: "To stop hooliganism in Bengal, Mamata Banerjee will have to become 'former' Chief Minister from Chief Minister", said Suvendu Adhikari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे