टीके की बर्बादी रोकने के लिए सभी उम्र के लोगों को दिया जाए: उमर अब्दुल्ला

By भाषा | Updated: March 18, 2021 20:27 IST2021-03-18T20:27:13+5:302021-03-18T20:27:13+5:30

To prevent vaccine wastage, people of all ages should be given: Omar Abdullah | टीके की बर्बादी रोकने के लिए सभी उम्र के लोगों को दिया जाए: उमर अब्दुल्ला

टीके की बर्बादी रोकने के लिए सभी उम्र के लोगों को दिया जाए: उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर, 18 मार्च नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वायरस टीके की बर्बादी को रोकने के लिए इसे सभी आयु के लोगों को देने की वकालत की है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा था कि औसतन 6.5 प्रतिशत टीके बर्बाद हो रहे हैं और तेलंगाना में 17.6 प्रतिशत तथा आंध्र प्रदेश में 11.6 प्रतिशत टीका बर्बाद हो रहा है।

उमर ने बुधवार रात को ट्वीट किया, “शर्म की बात है कि जहां बहुत से लोग कोविड का टीका लगवाने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सरकार कह रही है कि टीके की 6.5 प्रतिशत खुराक बर्बाद हो रही है।”

उन्होंने कहा, “यदि सभी आयु के लोगों को टीका दिया जाए तो इस बर्बादी को रोका जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To prevent vaccine wastage, people of all ages should be given: Omar Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे