टॉवर की संख्या बढ़ाने के लिए लोगों में मोबाइल रेडिएशन के प्रति भ्रांति को लेकर जागरुकता लाना आवश्यक : आर्य

By भाषा | Updated: August 24, 2021 20:26 IST2021-08-24T20:26:35+5:302021-08-24T20:26:35+5:30

To increase the number of towers, it is necessary to create awareness among the people about the misconception about mobile radiation: Arya | टॉवर की संख्या बढ़ाने के लिए लोगों में मोबाइल रेडिएशन के प्रति भ्रांति को लेकर जागरुकता लाना आवश्यक : आर्य

टॉवर की संख्या बढ़ाने के लिए लोगों में मोबाइल रेडिएशन के प्रति भ्रांति को लेकर जागरुकता लाना आवश्यक : आर्य

राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को कहा कि राज्य में मोबाइल टॉवरों की संख्या बढ़ाने के लिए लोगों में मोबाइल रेडिएशन के प्रति भ्रांति को लेकर जागरुकता लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्रफल वाला राज्य है ऐसे में प्रदेश में संचार सुविधाओं का प्रभावी प्रसार किया जाना चाहिए और टॉवर लगाने में विभिन्न विभागों के पास लंबित प्रकरणों का जल्दी निपटारा किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश में टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि सूचना तकनीक का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की समस्याओं का उचित समाधान किया जाना चाहिए। मुख्य सचिव मंगलवार को राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान के तहत राज्य में ब्रॉडबैंड अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रसार के लिए राज्य स्तरीय ब्रॉडबैंड समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आर्य ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदत उपभोक्ता शुक्ल का भी पुनर्निधारण करने का सुझाव दिया। बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि राज्य में करीब 6 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। लेकिन भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य होने पर भी राजस्थान में मोबाइल टॉवरों की संख्या कम है, ऐसे में मोबाइल रेडिएशन के प्रति लोगों के नकारात्मक नजरिए को दूर कर लोगों को बेहतरीन दूरसंचार सेवा दी जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To increase the number of towers, it is necessary to create awareness among the people about the misconception about mobile radiation: Arya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे