शंका दूर करने के लिये प्रधानमंत्री को पहले कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए : राकांपा

By भाषा | Updated: January 11, 2021 21:04 IST2021-01-11T21:04:09+5:302021-01-11T21:04:09+5:30

To clear up doubts, PM should get Kovid-19 vaccine first: NCP | शंका दूर करने के लिये प्रधानमंत्री को पहले कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए : राकांपा

शंका दूर करने के लिये प्रधानमंत्री को पहले कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए : राकांपा

मुंबई, 11 जनवरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों के मन में कुछ संदेह हैं और इन चिंताओं को दूर करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले खुद टीका लगवाना चाहिए।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने एक वीडियो संदेश में यह टिप्पणी की।

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होगा।

मलिक ने कहा कि अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं, स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस को पहले टीका लगाए जाने की घोषणा की गई है। इसके बारे में लेकिन लोगों के मन में कुछ शंकाएं हैं।

लोगों के मन में कहीं न कहीं भरोसा पैदा किये जाने की जरूरत है। इसलिये, प्रधानमंत्री को खुद टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के मन से शंका दूर करने में मदद मिलेगी।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की और देश में कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण शुरू किये जाने को लेकर चर्चा की।

मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि पहले टीका प्राप्त करने वाले तीन करोड़ अग्रिम मोर्चे के कोरोना योद्धाओं में जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To clear up doubts, PM should get Kovid-19 vaccine first: NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे