झांसी का ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए अब डालना होगा 'वीजीएलबी'

By भाषा | Updated: December 31, 2021 00:07 IST2021-12-31T00:07:03+5:302021-12-31T00:07:03+5:30

To book Jhansi train ticket, now you have to enter 'VGLB' | झांसी का ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए अब डालना होगा 'वीजीएलबी'

झांसी का ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए अब डालना होगा 'वीजीएलबी'

लखनऊ, 30 दिसंबर झांसी जाने के लिये रेलवे टिकट की बुकिंग कराने पर 'जेएचएस' कोड के स्थान पर 'वीजीएलबी' कोड डालना होगा

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने के कारण उसका स्टेशन कोड बदल गया है।

प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बृहस्पतिवार को 'भाषा' को बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद रेलवे ने बृहस्पतिवार को अपने कंप्यूटर सिस्टम में झांसी रेलवे स्टेशन का कोड बदल दिया है। पहले झांसी रेलवे स्टेशन का कोड ‘जेएचएस' था। अब नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने के बाद इसका कोड 'वीजीएलबी' हो गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब आपको झांसी का रेल टिकट बुक कराने के लिये 'वीजीएलबी' कोड डालना होगा।’’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना पहले ही जारी कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To book Jhansi train ticket, now you have to enter 'VGLB'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे