राज्य में पानी की भयंकर दिक्कत, बारिश के लिए भगवान की शरण में पहुंची तमिलनाडु सरकार

By भाषा | Published: May 2, 2019 04:59 AM2019-05-02T04:59:53+5:302019-05-02T04:59:53+5:30

यह पहली बार नहीं है कि राज्य सरकार सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए दैवीय कृपा प्राप्त करने के प्रयास कर रही है।

TN govt to invoke divine intervention for rains | राज्य में पानी की भयंकर दिक्कत, बारिश के लिए भगवान की शरण में पहुंची तमिलनाडु सरकार

राज्य में पानी की भयंकर दिक्कत, बारिश के लिए भगवान की शरण में पहुंची तमिलनाडु सरकार

तमिलनाडु के कई हिस्सों में पानी की भयंकर कमी से परेशान राज्य सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए भगवान की शरण में चली गयी है और अब शीघ्र में मंदिरों में इंद्रदेवता को खुश करने के लिए मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई देगी। राज्य में 44,000 से अधिक मंदिरों का प्रबंधन संभाल रहे हिंदू धर्म एवं परमार्थ प्रदाय (एचआर एंड सीई)विभाग ने महत्वपूर्ण धर्मस्थलों के अधिकारियों से इंद्रदेवता को खुश करने के लिए यज्ञ एवं अन्य अनुष्ठान करने को कहा है।

मंदिरों को जारी किये गये परिपत्र में कहा गया है, ‘‘एचआर एंड सीई ने उसके अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण मंदिरों में इस उम्मीद से यज्ञ करने का फैसला किया है कि वर्ष 2019-20 में मानसून के दौरान काफी अच्छी बारिश हो।’’

यह पहली बार नहीं है कि राज्य सरकार सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए दैवीय कृपा प्राप्त करने के प्रयास कर रही है। जयललिता की अगुवाई वाली तत्कालीन अन्नाद्रमुक सरकार ने भी मंदिरों में 2013 में यज्ञ एवं प्रार्थना करायी थी।

Web Title: TN govt to invoke divine intervention for rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे