टीएमसी ने रास सभापति, लोस अध्यक्ष से संसदीय समिति की डिजिटल बैठकें कराने का किया आग्रह

By भाषा | Published: May 9, 2021 04:08 PM2021-05-09T16:08:28+5:302021-05-09T16:08:28+5:30

TMC urges Raas Chairman, Loss Speaker to hold digital meetings of parliamentary committee | टीएमसी ने रास सभापति, लोस अध्यक्ष से संसदीय समिति की डिजिटल बैठकें कराने का किया आग्रह

टीएमसी ने रास सभापति, लोस अध्यक्ष से संसदीय समिति की डिजिटल बैठकें कराने का किया आग्रह

नयी दिल्ली, नौ मई तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर उनसे संसदीय समिति की बैठकें डिजिटल तरीके से कराने का अनुरोध किया ताकि वे कोरोना वायरस महामारी के बीच जनहित के मुद्दे उठा सकें।

पार्टी ने कहा कि इस मुद्दे पर यह टीएमसी का तीसरा पत्र है। पहला पत्र जुलाई 2020 और दूसरा अगस्त 2020 में लिखा गया था।

राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, ‘‘भारत में पिछले दो हफ्तों में हर दिन कोविड-19 के तीन लाख से अधिक मामले आए हैं। मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर मैं आपसे संसदीय समितियों की बैठकें डिजिटल तरीके से कराने के हमारे अनुरोध पर विचार करने का आग्रह करता हूं। इनमें विभाग से संबंधित स्थायी समितियों, परामर्शक समितियों और चयन समितियों की बैठकें शामिल हैं।’’

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी को अध्यक्ष के कार्यालय से 27 अगस्त को लिखा एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि यह फैसला लिया गया है कि संसदीय समितियों की डिजिटल बैठक कराने से संबंधित मामला दोनों सदनों में नियमों पर समितियों को भेजा जा सकता है।’’

ओ’ब्रायन ने कहा, ‘‘साथ ही मैं आपसे उन फैसलों के बारे में बताने का अनुरोध करता हूं, जिसे दोनों सदनों के नियमों पर समितियों ने लिया हो। मैं एक बार फिर आपसे संसदीय समितियों को डिजिटल तरीके से काम करने देने का अनुरोध करता हूं ताकि लोक महत्व के मुद्दे समय पर उठाये जा सकें और उन पर चर्चा की जा सके, खासतौर से देश में गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC urges Raas Chairman, Loss Speaker to hold digital meetings of parliamentary committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे