"....घर में पैसा रखने में क्या हर्ज है?," टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन के यहां से 10 करोड़ से अधिक की करेंसी मिलने पर बोले पार्टी सांसद

By रुस्तम राणा | Published: January 13, 2023 04:04 PM2023-01-13T16:04:18+5:302023-01-13T16:09:31+5:30

टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने आयकर विभाग की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है। टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मौका दिया गया होगा लेकिन वे सिर्फ उनकी छवि खराब कर रहे हैं, यह अनैतिक और शर्मनाक है।

TMC MP Santanu Sen over cash recovered from TMC MLA Jakir Hossain’s home | "....घर में पैसा रखने में क्या हर्ज है?," टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन के यहां से 10 करोड़ से अधिक की करेंसी मिलने पर बोले पार्टी सांसद

"....घर में पैसा रखने में क्या हर्ज है?," टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन के यहां से 10 करोड़ से अधिक की करेंसी मिलने पर बोले पार्टी सांसद

Highlightsउन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं के यहां रेड किया जाए तो उनके घरों से इससे भी ज्यादा नकदी बरामद होगीपार्टी के सांसद शांतनु सेन ने आयकर विभाग की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बतायाबोले- अगर एक व्यापारी अपना टैक्स सही से देता है तो अपने घर में पैसा रखने में क्या हर्ज है?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक जाकिर हुसैन के पास से नोटों का पहाड़ (10 करोड़) मिलने पर टीएमसी सांसद की ओर से प्रतिक्रिया आई है। सांसद ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। पार्टी सांसद शांतनु सेन ने शुक्रवार को इस मामले में कहा कि अगर एक व्यापारी अपना टैक्स सही से देता है तो अपने घर में पैसा रखने में क्या हर्ज है? साथ ही उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं के यहां रेड किया जाए तो उनके घरों से इससे भी ज्यादा नकदी बरामद होगी। 

पार्टी के सांसद ने आयकर विभाग की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है। टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मौका दिया गया होगा लेकिन वे सिर्फ उनकी छवि खराब कर रहे हैं, यह अनैतिक और शर्मनाक है।

बीते गुरुवार को आयकर विभाग ने मुर्शिदाबाद, कोलकाता शहर और राष्ट्रीय राजधानी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन के कार्यालयों और आवास परिसरों से भारी मात्रा में करेंसी नोट जब्त किए हैं। मुर्शिदाबाद से विधायक के घर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 10.90 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। 

Web Title: TMC MP Santanu Sen over cash recovered from TMC MLA Jakir Hossain’s home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे