पीएम मोदी को 49 सेलेब्स की लिखी चिट्ठी पर TMC सांसद नुसरत जहां ने कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2019 12:57 AM2019-07-25T00:57:31+5:302019-07-25T00:57:31+5:30

फिल्मकारों अडूर गोपालकृष्णन और अपर्णा सेन, गायक शुभा मुद्गल, इतिहासकार रामचन्द्र गुहा और समाजशास्त्री आशीष नंदी समेत 49 प्रबुद्ध नागरिकों ने 23 जुलाई के इस पत्र में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। खुले पत्र में यह भी कहा गया है कि ‘‘असहमति के बिना लोकतंत्र नहीं होता है।’’

tmc mp nusrat jahan Comment on 49 celebrity open letter to pm Narendra Modi over mob lynching | पीएम मोदी को 49 सेलेब्स की लिखी चिट्ठी पर TMC सांसद नुसरत जहां ने कही ये बात

पीएम मोदी को 49 सेलेब्स की लिखी चिट्ठी पर TMC सांसद नुसरत जहां ने कही ये बात

Highlightsकेन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिये 'अवॉर्ड वापसी' गैंग फिर से सक्रिय हो गया है।प्रधानमंत्री को लिखे खुले पत्र में यह भी कहा गया है कि ‘‘असहमति के बिना लोकतंत्र नहीं होता है।’’

मॉब लिंचिंग और देश की गंभीर घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 49 सेलेब्स ने खुला पत्र लिखा है। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस चिट्ठी पर अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। नुसरत जहां ने एक पत्र ट्वीटर पर पोस्ट किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- चलिए इंसानियत की लड़ाई लड़ते हैं। नुसरत जहां ने ट्वीट किये पत्र में लिखा है, "आज इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में हर कोई जहां सड़क, बिजली, विमानन जैसे मुद्दों पर बात कर रहा है, मुझे खुशी है कि हमारे समाज ने एक बहुत बुनियादी मुद्दा उठाया है।"

नुसरत जहां ने अपने पत्र में आगे लिखा, "मुझे हमारे देश की जनता से बहुत उम्मीद है कि वह अपनी आवाज उठाएंगे और इस पर कम से कम अपना योगदान देंगे। नफरत के अपराध और मॉब लिंचिंग की घटनाएं हमारे देश में बढ़ती जा रही हैं। 2014 से लेकर 2019 के बीच में ये घटनाएं सबसे ज्यादा हुई हैं और इसमें दलितों, मुसलमानों और पिछड़ों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया है। 2019 के शुरुआत से लेकर अब तक ग्यारह हेट क्राइम्स और चार हत्याएं हो चुकी हैं और ये सारे दलित और माइनॉरिटी थे। इसमें कई सारी घटनाएं वैसी हुई हैं, जिसमें गौ हत्या, बीफ खाने इत्यादी को लेकर हुआ है और इन घटनाओं पर सरकार ने चुप्पी साधी हुई है। भगवान राम के नाम पर हत्याएं की जा रही हैं। पिछली साल सुप्रीम कोर्ट ऐसे मामले रोकने का आदेश दे चुका है लेकिन सरकार खामोश है।''

अपने लेटर के अंत में नुसरत ने लिखा है, ''सिर्फ इंसानियत के नाम पर, भगवान के नाम पर, किसी के दरी पर, तो किसी के टोपी पर ये खून-खराबा बंद करे।''

आखिरी में नुसरत ने 'सारे जहां से अच्छा" की कुछ लाइनें लिखी हैं। उन्होंने लिखा है, मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा।

 49 सेलेब्स की लिखी चिट्ठी पर गिरिराज सिंह ने कहा- मोदी सरकार को बदनाम करने के लिये अवॉर्ड वापसी गैंग फिर सक्रिय हुआ

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिये 'अवॉर्ड वापसी' गैंग फिर से सक्रिय हो गया है। गिरिराज का यह बयान 49 प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र, जिसमें कहा गया है कि ‘‘जय श्री राम’’ का उद्घोष भड़काऊ नारा बनता जा रहा है, के बाद आया है। प्रधानमंत्री को लिखे खुले पत्र में यह भी कहा गया है कि ‘‘असहमति के बिना लोकतंत्र नहीं होता है।’’

केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से कहा, "मॉब लिंचिंग का सवाल उठाने वाले यह लोग तब कहां थे जब कैराना (उत्तर प्रदेश) के विधायक हाल ही में मुसलमानों को हिंदुओं की दुकानों से सामान नहीं खरीदने के लिये कह रहे थे। वे क्यों खामोश रहे?" पत्र के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि 'अवॉर्ड वापसी' गैंग सक्रिय हो गया है।

फिल्मकारों अडूर गोपालकृष्णन और अपर्णा सेन, गायक शुभा मुद्गल, इतिहासकार रामचन्द्र गुहा और समाजशास्त्री आशीष नंदी समेत 49 प्रबुद्ध नागरिकों ने 23 जुलाई के इस पत्र में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं।

Web Title: tmc mp nusrat jahan Comment on 49 celebrity open letter to pm Narendra Modi over mob lynching

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे