TMC meeting Abhishek Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नाराज अभिषेक बनर्जी?, 2026 विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में सबकुछ ठीक नहीं, मतदाता सूची बैठक से दूर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2025 11:28 IST2025-03-07T11:16:21+5:302025-03-07T11:28:20+5:30

TMC meeting Abhishek Banerjee: समिति में अभिषेक बनर्जी का नाम तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के तुरंत बाद दूसरे नंबर पर था लेकिन वह बैठक में नहीं पहुंचे।

TMC meeting Abhishek Banerjee skips key TMC meeting  voter list issues sparks speculation West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee assembly polls 2026 | TMC meeting Abhishek Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नाराज अभिषेक बनर्जी?, 2026 विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में सबकुछ ठीक नहीं, मतदाता सूची बैठक से दूर

file photo

Highlightsबैठक से उनकी अनुपस्थिति से पार्टी के आंतरिक समीकरणों पर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है।शीर्ष स्तर पर तनाव कम होने की धारणा बन गई थी।पार्टी समीकरण में संभावित बदलाव का संकेत है।

TMC meeting Abhishek Banerjee: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की बृहस्पतिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में हुई महत्वपूर्ण मतदाता सूची सत्यापन बैठक से अनुपस्थिति ने सत्तारूढ़ पार्टी के भीतरी समीकरण को लेकर अटकलों को फिर हवा दे दी है। मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के समाधान के लिए पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की यह पहली बैठक थी। वैसे तो इस समिति में अभिषेक बनर्जी का नाम तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के तुरंत बाद दूसरे नंबर पर था लेकिन वह बैठक में नहीं पहुंचे।

बैठक से उनकी अनुपस्थिति से पार्टी के आंतरिक समीकरणों पर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है। पहले भी पार्टी में शीर्ष स्तर पर तनाव के कयास लग रहे थे, लेकिन नेताजी इंडोर स्टेडियम में हाल में आयोजित एक रैली में ममता बनर्जी द्वारा अभिषेक के भाषण का सार्वजनिक समर्थन किये जाने के बाद शीर्ष स्तर पर तनाव कम होने की धारणा बन गई थी।

पार्टी के कुछ नेताओं ने इसे कमतर दिखाने की कोशिश की जबकि कुछ ने ममता बनर्जी के उस स्पष्ट निर्देश की ओर इशारा किया कि मतदाता सूची से संबंधित सारे चुनावी कार्य पार्टी मुख्यालय में ही होंगे, कहीं और नहीं। यह पार्टी समीकरण में संभावित बदलाव का संकेत है।

इस बीच अभिषेक के करीबी सूत्रों ने कहा कि अन्यत्र उनकी व्यस्तता के चलते वह बैठक में नहीं पहुंच पाये। पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने भाजपा पर निर्वाचन आयोग के कथित समर्थन से "बाहरी" मतदाताओं को शामिल करने का आरोप लगाया था।

Web Title: TMC meeting Abhishek Banerjee skips key TMC meeting  voter list issues sparks speculation West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee assembly polls 2026

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे