WATCH:"डर था कि कुछ ही समय में यह विशेष विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जायेगा", तेजस में उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी पर टीएमसी नेता की विवादित टिप्पणी

By रुस्तम राणा | Published: November 27, 2023 05:40 PM2023-11-27T17:40:09+5:302023-11-27T18:06:47+5:30

टीएमसी नेता शांतनु सेन का कहना था कि उन्हें डर था कि जिस विमान पर पीएम मोदी ने उड़ान भरी वह कुछ ही समय में दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा। 

TMC leader Shantanu Sen makes controversial remarks to attack PM Modi after his sortie in indigenously built fighter jet | WATCH:"डर था कि कुछ ही समय में यह विशेष विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जायेगा", तेजस में उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी पर टीएमसी नेता की विवादित टिप्पणी

WATCH:"डर था कि कुछ ही समय में यह विशेष विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जायेगा", तेजस में उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी पर टीएमसी नेता की विवादित टिप्पणी

Highlightsसेन ने कहा- पीएम के रहते इसरो फेल हुआ, कंगना की फिल्म सुपरफ्लॉप हुई, इंडिया वर्ल्डकप हाराटीएमसी नेता ने आगे कहा, मुझे डर था कि कुछ ही समय में यह विशेष विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगापीएम मोदी ने बीते शनिवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' में उड़ान भरी थी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शांतनु सेन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेजस विमान में उड़ान पर टिप्पणी करते हुए विवादास्पद बयान दिया। सेन का कहना था कि उन्हें डर था कि जिस विमान पर पीएम मोदी ने उड़ान भरी वह कुछ ही समय में दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा।    

एएनआई को दिए अपने बयान में सेन ने कहा, 'मुझे थोड़ा डर लग रहा था कि जब देश में नरेंद्र मोदी जी थे तो इसरो फेल हो गया। जब कंगना रनौत नरेंद्र मोदी से मिलीं तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई। जब विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया, लगातार 3 साल तक नहीं लगा शतक और आखिरकार, हाल ही में आयोजित विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद, सिर्फ इसलिए कि हमारे प्रधानमंत्री उस स्टेडियम में गए, भारत फाइनल में हार गया... मुझे डर था कि कुछ ही समय में यह विशेष विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा।'

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बीते शनिवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' में उड़ान भरी थी। उड़ान के बाद उन्होंने इसे अद्भुत अनुभव बताया। बंगलूरू में उड़ान भरने के बाद उन्होंने कहा कि तेजस आत्मनिर्भर भारत की क्षमताओं का अटूट विश्वास है। इससे पहले पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में विनिर्माण सुविधाओं की समीक्षा भी की। 

Web Title: TMC leader Shantanu Sen makes controversial remarks to attack PM Modi after his sortie in indigenously built fighter jet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे