चंद्रबाबू नायडू पर चुनावी रैली के दौरान पत्थरबाजी, नाराज होकर धरने पर बैठे

By भाषा | Published: April 13, 2021 08:56 AM2021-04-13T08:56:53+5:302021-04-13T09:00:14+5:30

टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू पर पत्थरबाजी की ये घटना उस समय हुई जब वे एक चुनावी रैली में हिस्सा ले रहे थे।

Tirupati Stone thrown on tdp chief Chandrababu Naidu in Tirupati during election rally | चंद्रबाबू नायडू पर चुनावी रैली के दौरान पत्थरबाजी, नाराज होकर धरने पर बैठे

चंद्रबाबू नायडू पर रैली के दौरान पत्थरबाजी (फाइल फोटो)

Highlightsतिरुपति लोकसभा सीट पर 17 अप्रैल को होना है उपचुनावउपचुनाव के लिए रैली करने आए थे टीडीपी प्रमुख मुख एन चंद्रबाबू नायडू वाईएसआर कांग्रेस नेता पी आर सी रेड्डी ने नायडू पर लगाया सहानुभूति बटोरने की कोशिश का आरोप

अमरावती: तिरुपति में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की एक चुनावी रैली में शरारती तत्वों द्वारा पत्थर फेंकने की घटना सामने आई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस घटना को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया और घटनास्थल पर धरना दिया। उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर किया कि राज्य में जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले उनके जैसे लोग भी सुरक्षित नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इस पत्थरबाज़ी की घटना में पार्टी के दो कार्यकर्ता घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘ चुनाव आयोग को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर मेरे जैसे लोगों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल पा रही है तो आम लोगों के साथ क्या हो सकता है?’’

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान नायडू से बातचीत की और उन्हें कार्रवाई की तसल्ली दी। इसके बाद वह तिरुपति अर्बन पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के लिए निकले लेकिन उन्हें कार्यालय में जाने की अनुमति नहीं मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुपराजा ने बाहर निकलकर उनसे बातचीत की।

नायडू ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद मंगलवार को दिल्ली में निर्वाचन आयोग के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराएँगे। वह यहाँ अपनी पार्टी की उम्मीदवार पनाबका लक्ष्मी के समर्थन में प्रचार करने आए थे।

यहां तिरुपति लोकसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है। वहीं वाईएसआर कांग्रेस नेता और पंचायती राज मंत्री पी आर सी रेड्डी ने इस घटना को नायडू द्वारा लोगों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश करार दिया।

Web Title: Tirupati Stone thrown on tdp chief Chandrababu Naidu in Tirupati during election rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे