Tirupati Laddu Row: तिरुपति लड्डू विवाद के बाद प्रयागराज के मंदिरों में मिठाई बैन, भक्तों को नारियल और फल चढ़ाने का आदेश

By अंजली चौहान | Updated: September 26, 2024 15:50 IST2024-09-26T15:36:38+5:302024-09-26T15:50:56+5:30

Tirupati Laddu Row: तिरुपति में अशुद्ध प्रसाद को देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंदिरों में मिठाई लाने पर रोक लगा दी गई है

Tirupati Laddu Row After Tirupati Laddu controversy sweets banned in temples of Prayagraj order to offer coconut and fruits to devotees | Tirupati Laddu Row: तिरुपति लड्डू विवाद के बाद प्रयागराज के मंदिरों में मिठाई बैन, भक्तों को नारियल और फल चढ़ाने का आदेश

Tirupati Laddu Row: तिरुपति लड्डू विवाद के बाद प्रयागराज के मंदिरों में मिठाई बैन, भक्तों को नारियल और फल चढ़ाने का आदेश

Tirupati Laddu Row: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में प्रसाद में मिलावट को लेकर छिड़े विवाद के बीच प्रयागराज के मंदिरों ने खास आदेश पारित किया था। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंदिर अधिकारियों ने भक्तों को प्रसाद के लिए मिठाई और अन्य प्रसंस्कृत वस्तुएं लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसके बजाय उन्हें नारियल और फल लाने के लिए कहा है। संगम नगरी के कई प्रमुख मंदिरों ने प्रतिबंधों की घोषणा की है, जिनमें अलोप शंकरी देवी, बड़े हनुमान और मनकामेश्वर शामिल हैं।

प्रयागराज के प्रसिद्ध ललिता देवी मंदिर के मुख्य पुजारी शिव मूरत मिश्रा ने कहा, "मंगलवार को हुई हमारे मंदिर प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंदिर में देवी को मिठाई का प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा, लेकिन भक्तों से नारियल, फल, सूखे मेवे, इलायची आदि चढ़ाने का अनुरोध किया गया है।" उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में ही दुकानें खोलने की योजना है, जहाँ भक्तों को शुद्ध मिठाइयाँ उपलब्ध कराई जाएँगी। अलोप शंकरी देवी मंदिर के मुख्य संरक्षक और श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव यमुना पुरी महाराज ने कहा कि भक्तों को बाहर से मिठाई और प्रसाद लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यमुना तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा, “तिरुपति विवाद के बाद हमने मनकामेश्वर मंदिर में बाहर से प्रसाद लाने पर रोक लगा दी है। हमने मंदिर के बाहर की दुकानों में मिलने वाले 'लड्डू-पेड़े' की जांच करवाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है।”

लखनऊ में भी बाजारों से प्रसाद खरीदने पर रोक

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर ने भी बाहर से भक्तों द्वारा खरीदे जाने वाले 'प्रसाद' पर रोक लगा दी थी और कहा था कि वे घर का बना 'प्रसाद' या फल चढ़ा सकते हैं। मंदिर प्रबंधन भी साइट पर दिए जाने वाले प्रसाद की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है, जिसमें गुणवत्ता की जांच करने और संभावित रूप से अपने स्वयं के प्रसाद उत्पादन सुविधाएं स्थापित करने की योजना है।

तिरुपति लड्डू विवाद

बता दें कि यह कदम प्रसाद की सुरक्षा और प्रामाणिकता के लिए बढ़ती चिंता को दर्शाता है, खासकर तिरुपति लड्डू विवाद के मद्देनजर। तिरुपति लड्डू को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया कि पिछली वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान इन्हें बनाने में घटिया सामग्री और जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, वाईएसआरसीपी ने नायडू पर राजनीतिक लाभ के लिए "घृणित आरोप" लगाने का आरोप लगाया है।

Web Title: Tirupati Laddu Row After Tirupati Laddu controversy sweets banned in temples of Prayagraj order to offer coconut and fruits to devotees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे