अब दिल्ली में टीपू सुल्तान को लेकर BJP और AAP आमने-सामने, जानिए क्या है मामला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 25, 2018 02:52 PM2018-01-25T14:52:36+5:302018-01-25T15:08:41+5:30

इससे पहले बीजेपी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा टीपू सुल्तान की जयंती मनाए जाने का विरोध किया था।

Tipu Sultan among 70 heroes at patriots’ gallery in Delhi assembly BJP is opposing | अब दिल्ली में टीपू सुल्तान को लेकर BJP और AAP आमने-सामने, जानिए क्या है मामला

अब दिल्ली में टीपू सुल्तान को लेकर BJP और AAP आमने-सामने, जानिए क्या है मामला

पद्मावत फिल्म का विवाद अभी थमा नहीं और टीपू सुल्तान को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद शुरू हुआ है दिल्ली विधानसभा की एक गैलरी से। विधानसभा की गैलरी में देश के 70 स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो लगाई गई हैं। इसको एक आर्ट गैलरी का रूप दिया गया है, जिसका उद्घाटन गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा। 

ऐसे में उद्घाटन से पहले बीजेपी ने टीपू सुल्तान की फोटो को लगाए जाने पर हंगामा शुरू कर दिया है। सभी 70 तस्वीरें दिल्ली विधानसभा के विधायकों और वहां आने वालों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों के पराक्रम से रूबरू करवाएंगी। विधानसभा में तात्या टोपे, लक्ष्मीबाई और नानाराव पेशवा से लेकर बिरसा मुंडा तक की फोटो लगाई गई हैं। 

लेकिन बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने विधानसभा में टीपू सुल्तान की फोटो को लगाया जाना भावनाओें को आहात करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को पता है कि ये विवादित है तो फिर ये फोटो आखिर क्यों लगाई गईं। उन्होंने ये भी कहा, टीपू सुल्तान  की भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई के बराबर नहीं है। बीजेपी अब इस फोटो के मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे। 

पहले भी बीजेपी ने टीपू सुल्तान का किया विरोध

ऐसा पहली बार नहीं कि बीजेपी ने टीपू सुल्तान का विरोध कर चुकी है। इससे पहले बीजेपी ने कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाए जाने पर विराध किया था और तब बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के सामने तक आ गए थे। अब ये विवाद पहली बार दिल्ली में देखने को मिला है। 

जबकि टीपू सुल्तान की फोटो लगाए जाने पर  दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा है कि टीपू सुल्तान की फोटो लगाना गर्व की बात है, उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ जंग में बड़ा योगदान दिया था। इस तरह से बीजेपी अपनी संकुचित सोच को पेश कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा में इस फोटो को कितना बड़ा मुद्दा बनाती है।

Web Title: Tipu Sultan among 70 heroes at patriots’ gallery in Delhi assembly BJP is opposing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे