बिहार के भागलपुर में रमजान के कारण बदला गया स्कूलों का समय, मुस्लिम शिक्षकों और छात्रों को मिली विशेष छूट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 31, 2023 10:03 AM2023-03-31T10:03:31+5:302023-03-31T13:38:37+5:30

बिहार के भागलपुर में जिला शिक्षा विभाग ने रमजान को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है।

Timings of schools changed due to Ramadan in Bihar, Muslim teachers and students got special exemption | बिहार के भागलपुर में रमजान के कारण बदला गया स्कूलों का समय, मुस्लिम शिक्षकों और छात्रों को मिली विशेष छूट

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश सरकार ने मुस्लिमों के पवित्र रमजान महीने को देखते हुए स्कूली समय में बदलाव किया हैभागलपुर जिला शिक्षा विभाग ने स्कूली समय में बदलाव के लिए जारी किया सर्कुलरइससे पूर्व किशनगंज में भी जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसी तरह का आदेश जारी हो चुका है

पटना:बिहार में नीतीश सरकार ने मुस्लिमों के रमजान महीने को देखते हुए स्कूली समय में बदलाव किया है। ताजा जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला शिक्षा विभाग ने एक सर्कुलर जारी करके जिले के सभी विद्यालयों को आदेश दिया है कि वो रमजान को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करे। इससे पूर्व बिहार के सीमावर्ति मुस्लिम बहुल जिले किशनगंज में जिला शिक्षा विभाग की ओर से इस तरह का आदेश जारी किया जा चुका है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार भागलपुर जिला शिक्षा अधिकारियों ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबित जिले के सभी विद्यालयों को आदेश दिया गया है कि चूंकि रमजान को पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दिन में उपवास रखते हैं, इसलिए मुस्लिमों की भावनाओं को देखते हुए स्कूली समय में बदलाव करने का फैसला किया गया है।

भागलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के सभी स्कूल सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक खुलेंगे और छात्रों को 11.30 बजे मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। स्कूलों की यह नई समय सारिणी 3 अप्रैल से लागू होगी और गर्मियों की छुट्टी तब प्रभावी रहेगी।

इसके साथ ही रमजान के दौरान मुस्लिम शिक्षकों को गुरुवार और शनिवार को छोड़कर स्कूल बंद होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले घर जाने की अनुमति दी गई है। इससे पहले किशनगंज के जिला शिक्षा विभाग ने भी मुस्लिम शिक्षकों और छात्रों को स्कूल बंद होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले घर जाने की छूट दी गई थी।

वहीं बिहार सरकार पहले से ही मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को दफ्तरों में एक घंटे देरी से आने और शाम को एक घंटे पहले जाने की अनुमति दे चुकी है।

Web Title: Timings of schools changed due to Ramadan in Bihar, Muslim teachers and students got special exemption

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे