लाइव न्यूज़ :

Times Now-VMR सर्वे: लोक सभा 2019 में एनडीए को लगेगा 83 सीटों का झटका, यूपीए को होगा 88 सीटों का फायदा

By स्वाति सिंह | Updated: January 31, 2019 12:49 IST

आगामी लोकसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में संभावित हैं। साल 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने लोक सभा में 335 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Open in App
ठळक मुद्देTimes Now-VMR के सर्वे के अनुसार एनडीए को पीएम मोदी के नेतृत्व में 252 सीटों पर जीत मिलेगी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर 282 सीटें जीती थीं। एनडीए के वोट शेयर में कटौती देखी जा रही है। वहीं यूपीए के वोट शेयर में 4.1% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

लोक सभा चुनाव 2019 से पहले एक टीवी चैनल द्वारा करवाए गये ताजा सर्वे में दावा किया गया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत नहीं जुटा पाएगा। Times Now-VMR के सर्वे के अनुसार एनडीए को पीएम मोदी के नेतृत्व में 252 सीटों पर जीत मिलेगी। सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या राजनीतिक गठबंधन को 272 सीटों की जरूरत होती है।

इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस नीत यूपीए को कुल 147 सीटों पर जीत मिल सकती है। एनडीए और यूपीए दोनों बड़े गठबंधनों से बाहर के दलों को कुल 144 सीटों पर जीत मिलेगी। देश में कुल 543 संसदीय सीटों के लिए चुनाव होते हैं।  

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर 282 सीटें जीती थीं। पिछले आम चुनाव में एनडीए को 335 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं यूपीए को 59 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस को अकेले दम पर 44 सीटों पर जीत मिली थी। पिछले 70 सालों के इतिहास में कांग्रेस का यह सबसे ख़राब प्रदर्शन था।

Times Now-VMR ऑपिनियन पोल के अनुसार एनडीए के वोट शेयर में कटौती देखी जा रही है। वहीं यूपीए के वोट शेयर में 4.1% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

Times Now-VMR ऑपिनियन पोल  के राज्यवार नतीजे

Times Now-VMR ऑपिनियन पोल के सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोक सभा सीटों में से 73 सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नीत एनडीओ को जीत हासिल होगी। जबकि यूपी में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाजवादी पार्टी  51 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को इस बार भी बीते लोकसभा चुनाव की तरह 2 सीटें ही मिलती दिख रही है। 

इस सर्वे के अनुसार बिहार की कुल 40 सीटों में से एनडीए को 25 सीटें मिल सकती हैं । बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू एनडीए का हिस्सा है। 

Times Now-VMR ऑपिनियन पोल के अनुसार उत्तराखंड की कुल 29 सीटों में से यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां सर्वे के मुताबिक एनडीए को 5 और यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं। 

हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने को अपनी सत्ता गंवानी पड़ी है।ऐसे में यहां लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।सर्वे के मुताबिक इस बार के चुनाव में बीजेपी को 25 में से 17 सीटें मिल सकती हैं। वहीं यूपीए को 8 सीटें ही मिलती दिख रही हैं। 

सर्वे के अनुसार गुजरात में अभी मोदी मैजिक जारी है। गुजरात की कुल 26 सीटों में से एनडीए को 24 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को इस बार 2 सीटें मिलती दिख रही है। गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में यहां  कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। 

Times Now-VMR ऑपिनियन पोल के अनुसार महाराष्ट्र की कुल 48 लोक सभा सीटों में से कांग्रेस नीत यूपीए को 5 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं एनडीए को महाराष्ट्र में कुल 43 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं गोवा में दोनों पार्टियों के बीच में बराबरी हो सकती है। यहां एनडीए और यूपीए दोनों को 1-1 सीट मिल सकती है। 

Times Now-VMR ऑपिनियन पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में कुल 42 सीटें हैं, जिसमें ममता बनर्जी को सबसे ज्यादा 32 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, एनडीए को 9 और यूपीए को 1 सीट मिल सकती हैं।जबकि लेफ्ट का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो सकता है। 

सर्वे के अनुसार ओडिशा की कुल 21 सीटों में से एनडीए को 21 सीटों पर जीत मिलेगी। राज्य में सत्ताधारी नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजद) को कुल  8 सीटों पर जीत मिलेगी। असम की कुल 14 सीटें हैं। यहां एनडीए को सबसे ज्यादा 8 सीटें और यूपीए को 3 सीटें मिल सकती हैं।जबकि एआईयूडीएफ को 2 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है। 

ऑपिनियन पोल के मुताबिक तमिलनाडु की 39 सीटों में यूपीए (डीएमके +कांग्रेस) को 35 सीटें मिल सकती हैं। जबकि यहां एनडीए का खाता भी नहीं खुलेगा वहीं एआईडीएमके को 4 सीटें मिल सकती हैं।

Times Now-VMR पोल के मुताबिक केरल में एनडीए को 1 सीट तो कांग्रेस, यूडीएफ के गठबंधन को 16 सीटें मिल सकती हैं जबकि एलडीएफ को 3 सीटें मिल सकती हैं। उधर, आंध्र प्रदेश में यूपीए और एनडीए का खाता भी नहीं खुलेगा। प्रदेश में वाईआरएससीपी को 23 तो टीडीपी को दो सीटें मिल सकती हैं। 

इसके अलावा तेलंगाना की कुल 17 सीटों में से टीआरएस को 10 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 5 और एनडीए को मात्र 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है। 

इसके अलावा कर्नाटक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। यहां कुल 28 सीटें हैं, जिसमें से यूपीए को 14 तो एनडीए को भी 14 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, बीएसपी और अन्य का खाता भी नहीं खुलेगा। 

लोक सभा चुनाव 2014 में बीजेपी के पार्टनरों की स्थिति 

आपको बता दें कि साल 2014 के लोक सभा चुनाव में एनडीए के सदस्य दल शिरोमणी अकाली दल (बादल) 18 लोक सभा सीटें जीतकर दूसरा सबसे बड़ा दल बना था। एनडीए के साझीदार शिव सेना ने भी पिछले आम चुनाव में 18 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले आम चुनाव में चंद्रबाबू नायडू टीडीपी ने एनडीए के साझीदार के रूप में चुनाव लड़ा था और 16 सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले लोक सभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी ने तीन लोक सभा सीटो पर जीत हासिल की थी। 

टॅग्स :टाइम्स नाउनरेंद्र मोदीराहुल गांधीउत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रओड़िसाराजस्थानगुजरातलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश