दुधवा में 20 दिसंबर से बाघों की गणना शुरू होने की संभावना

By भाषा | Published: November 27, 2021 12:27 PM2021-11-27T12:27:20+5:302021-11-27T12:27:20+5:30

Tiger census likely to start in Dudhwa from December 20 | दुधवा में 20 दिसंबर से बाघों की गणना शुरू होने की संभावना

दुधवा में 20 दिसंबर से बाघों की गणना शुरू होने की संभावना

लखीमपुर खीरी (उप्र), 27 नवंबर दुधवा बाघ अभयारण्य (डीटीआर) में बाघों की गणना 20 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है।

डीटीआर के क्षेत्र निदेशक संजय पाठक ने 'पीटीआई-भाषा' को शनिवार को बताया कि बाघों और अन्य जानवरों की गणना का कार्य पहले 20 अक्टूबर से शुरू होना था, लेकिन दुधवा में भारी बाढ़, बेमौसम बारिश और बनबसा बैराज से शारदा नदी में अप्रत्याशित रूप से पानी के भारी बहाव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि बाघों के साथ-साथ जंगली हाथियों और अन्य मांसाहारी और खुर वाले जानवरों की संख्या का पता लगाने का कार्य 20 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार गणना का काम दक्षिण खीरी वन मंडल के दुधवा, किशनपुर, दुधवा बफर जोन, मोहम्मदी और गोला रेंज, कतर्नियाघाट (बहराइच) और पीलीभीत बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में एक साथ किया जाएगा।"

पाठक ने बताया कि डेटा ऑपरेटरों का एक प्रशिक्षण सत्र 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, क्योंकि इस साल गिनती का काम एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ऐप के जरिए किया जाएगा और पहले की तरह मैनुएल (हाथ से) जानकारी नहीं भरनी होगी।

उन्होंने कहा, "आंकड़ों की सटीकता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए, मास्टर प्रशिक्षकों (18 वन प्रभागों के 36 वन अधिकारियों) का प्रशिक्षण छह और सात दिसंबर को दुधवा/कतर्नियाघाट में आयोजित किया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "ये मास्टर-प्रशिक्षक आकलन कार्य में सक्रिय रूप से लगे कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।" उन्होंने कहा, "कैमरा ट्रैप और क्षेत्र पर सर्वेक्षण के माध्यम से आठ दिनों तक चलने वाले गणना के काम के लिए उपयुक्त स्थानों पर लगभग 2,600 कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें दुधवा और कतर्नियाघाट के ब्लॉक की गिनती के लिए 1,340 कैमरे और शेष कैमरे अन्य ब्लॉक में लगाए जाएंगे।"

पाठक ने कहा, ‘‘आठ दिनों तक आकलन कार्य जारी रहेगा और इस दौरान मांसाहारी, खुर वाले जानवरों और हाथियों का सर्वेक्षण किया जाएगा।"

उन्होंने बताया कि भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) के विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्र पर एकत्र किए गए आंकड़ों का बाद में सांख्यिकीय अध्ययन के माध्यम से विश्लेषण किया जाएगा, ताकि दुधवा और अन्य हिस्सों में बाघों की अनुमानित संख्या का पता लगाया जा सके।

इससे पहले, 2021 में की गई बाघों की गिनती के अनुसार दुधवा बाघ अभयारण्य में बाघों की अनुमानित संख्या 107 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiger census likely to start in Dudhwa from December 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे