83 साल के दलाई लामा की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 10, 2019 10:37 AM2019-04-10T10:37:44+5:302019-04-10T10:37:44+5:30

83 साल के दलाई लामा ने 60 वर्ष पहले चीनी शासन के खिलाफ विफल विद्रोह किया था और उसके बाद भारत की शरण ले ली थी। नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले दलाई लामा एक बेहद लोकप्रिय वक्ता माने जाते हैं लेकिन हाल के वर्षों में उनकी वैश्विक व्यस्तता में कमी देखी गई है।

Tibetan Spiritual Leader Dalai Lama admitted in Hospital in Delhi after Chest Pain | 83 साल के दलाई लामा की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

तिब्बत के बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदलाई लामा के सीने में उठा दर्द, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती2-3 दिन अस्पताल में और रहेंगे, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है

तिब्बत के बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को नई दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीने दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है लेकिन अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बीबीसी की खबर के मुताबिक दलाई लामा के निजी सहयोगी तेनजिन ताकलहा ने बताया कि बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें उनके पहाड़ी कस्बे स्थित बेस से हवाई जहाज के जरिये दिल्ली ले जाया गया।

83 साल के दलाई लामा ने 60 वर्ष पहले चीनी शासन के खिलाफ विफल विद्रोह किया था और उसके बाद भारत की शरण ले ली थी। नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले दलाई लामा एक बेहद लोकप्रिय वक्ता माने जाते हैं लेकिन हाल के वर्षों में उनकी वैश्विक व्यस्तता में कमी देखी गई है।

तेनजिन ताकलहा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ''डॉक्टरों ने जांच में उनके सीने में संक्रमण पाया है और इसी का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। यहां दो-तीन दिनों तक उनका इलाज चलेगा।''

बता दें कि चीन ने 1950 में तिब्बत पर नियंत्रण कर लिया था और दलाई लामा को एक खतरनाक अलगाववादी बताया था। दलाई लामा की मृत्यु के बाद उनका उत्तराधिकार कौन लेगा, अभी यह अस्पष्ट और विवादास्पद बना हुआ है। चीन का कहना है कि उसके नेताओं को उत्तराधिकारी चुनने का अधिकार है लेकिन पिछले महीने, दलाई लामा ने दोहराया कि चीन द्वारा नामित किसी भी नेता को तिब्बतियों द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

तिब्बती बौद्ध मान्यता के अनुसार सबसे वरिष्ठ लामा की आत्मा का पुनर्जन्म एक बच्चे के शरीर में होता है।

Web Title: Tibetan Spiritual Leader Dalai Lama admitted in Hospital in Delhi after Chest Pain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे