उधगमंडलम (तमिलनाडु), 22 दिसंबर नीलगिरि जिले में मंगलवार को थेप्पाकडु वन क्षेत्र में तीन महीने की एक हथिनी मृत मिली है।
वट्टकलाई गांव के लोगों ने हाथियों की आवाज सुनी और जब वह जंगल में गए तो हथिनी को मरा देखा।
थेप्पाकडु वन क्षेत्र अधिकारी एन राजेंद्रन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी डोड्डाकट्टी क्षेत्र में पहुंचे और मरी हुई हथिनी बरामद की।
उन्होंने कहा कि हथिनी की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा कि पोस्ट मॉर्टम शाम को होगा और आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।