केरल में तीन जंगली हाथियों की मौत

By भाषा | Updated: January 3, 2021 20:18 IST2021-01-03T20:18:58+5:302021-01-03T20:18:58+5:30

Three wild elephants killed in Kerala | केरल में तीन जंगली हाथियों की मौत

केरल में तीन जंगली हाथियों की मौत

कोझिकोड (केरल), तीन जनवरी केरल के तीन क्षेत्रों से तीन जंगली हाथियों की मौत हो जाने की खबर रविवार को सामने आयी। उनमें एक शावक हाथी शामिल है। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार दो हाथियों की मौत कथित रूप से दुर्घटनाओं में हुई जबकि शावक हाथी के आसपास बहुत सारे हाथियों के मौजूद रहने के कारण उसका परीक्षण नहीं हो पाया।

अधिकारियों के अनुसार रविवार सुबह 20 साल की एक हथिनी की मौत हो गयी। कई घंटे पहले उसे कुएं से निकाला गया था। वह तीन दिन पहले कुएं में गिर गयी थी। खेत में स्थित कुएं का उपयोग नहीं होता था।

कोझिकोड जिले में इस हथिनी को दिन भर की लंबी मशक्कत के बाद शनिवार रात को बाहर निकाला गया था। वन अधिकारियों ने इस काम में खुदाई मशीनों की मदद ली थी।

एक वन अधिकारी ने बताया कि जब उसे बाहर निकाला गया तब वह बहुत कमजोर थी।

एक अन्य घटना में रविवार सुबह निलाम्बुर में वन से सटे खेत में 20 वर्षीय एक हाथी मरा मिला।

एक वन अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें संदेह है कि उसे बिजली का करंट लग गया। वह निलाम्बुर में कालीकावू वनक्षेत्र के चाक्कुकुझी में एक खेत में मरा मिला।’’

एक अन्य घटना में वायनाड वन्यजीव अभयारण्य में एक शावक हाथी मरा मिला।

एक वन्यजीव अधिकारी ने बताया कि यह मामला वायनाड जिले के कुरिचियाट वनक्षेत्र का है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे अधिकारी मृत शावक हाथी के आसपास हाथियों के झुंड के मौजूद होने की वजह से वहां नहीं पहुंच पाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three wild elephants killed in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे