उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन पुलिस कांस्टेबल निलंबित
By भाषा | Updated: February 5, 2021 16:24 IST2021-02-05T16:24:53+5:302021-02-05T16:24:53+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन पुलिस कांस्टेबल निलंबित
बुलंदशहर, पांच फरवरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने और पुलिस की छवि खराब करने के आरोप में तीन कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कांस्टेबल अनुज कुमार, सतिंदर कुमार और सरशाद खान को ड्यूटी के दौरान शराब पीने और एक इंसास राइफल की चोरी के आरोपों में निलंबित कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार अनुज कुमार के चचेरे भाई ने तीन फरवरी उसकी राइफल चुरा ली थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुज और उसके चचेरे भाई के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और राइफल बरामद करने के लिए कई पुलिस टीम लगाई गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।