नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 22, 2021 15:38 IST2021-04-22T15:38:50+5:302021-04-22T15:38:50+5:30

Three people killed in separate road accident in Noida | नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

नोएडा, 22 अप्रैल नोएडा में थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में मोहित (27) और मन्नू उर्फ मोनू (28) की मौत हो गई।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि ये दोनों अपने परिजनों के साथ एक कार में पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद जा रहे थे। थाना इकोटेक-प्रथम क्षेत्र में इन लोगों ने अपनी कार रोकी तथा सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने लगे। तभी पीछे से आ रहे एक वाहन ने दोनों को कुचल दिया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा गांव के पास बुधवार को हुए एक अन्य सड़क हादसे में दीपक कुमार (38) की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people killed in separate road accident in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे