तमिलनाडु में सड़क हादसे में दो मेडिकल छात्राओं समेत तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 4, 2021 17:59 IST2021-12-04T17:59:24+5:302021-12-04T17:59:24+5:30

Three people including two medical students died in road accident in Tamil Nadu | तमिलनाडु में सड़क हादसे में दो मेडिकल छात्राओं समेत तीन लोगों की मौत

तमिलनाडु में सड़क हादसे में दो मेडिकल छात्राओं समेत तीन लोगों की मौत

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), चार दिसंबर तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और इस भीषण हादसे में दो मेडिकल छात्राओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्राओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में स्थित रेड्डियारपट्टी गांव में हुए इस हादसे के समय मोटरसाइकिल सवार तीन छात्र-छात्राएं नजदीक के एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में कार चालक की भी मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि कार नागरकोइल की ओर से आ रही थी व तेज रफ्तार के दौरान उसका टायर फट गया जिससे चालक उससे नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कार दोपहिया वाहन से टकराते हुए पलट गई ।

उन्होंने बताया कि हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार चालक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। कार में सवार एक अन्य घायल व मेडिकल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people including two medical students died in road accident in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे