पलामू में एक नक्सली समेत तीन लोगों की हत्या

By भाषा | Updated: January 2, 2021 13:59 IST2021-01-02T13:59:44+5:302021-01-02T13:59:44+5:30

Three people including a Naxalite killed in Palamu | पलामू में एक नक्सली समेत तीन लोगों की हत्या

पलामू में एक नक्सली समेत तीन लोगों की हत्या

मेदिनीनगर, दो जनवरी झारखंड के पलामू जिले में शनिवार तड़के भूमि विवाद को लेकर हुए संघर्ष में एक माओवादी और दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मनातू थानान्तर्गत कुंडीलपुर गांव में प्रतिबंधित संगठन के एक सशस्त्र नक्सली ने भूमि विवाद को लेकर अपने ही गांव के एक ग्रामीण की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नक्सली और उसकी पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई की जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि नक्सली प्रगास सिंह (36) माओवादी दस्ते से छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था, जहां उसने भूमि विवाद को सुलझाने के लिए दबंगई दिखाते हुए एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीण की हत्या होने पर गांववासी आक्रोशित हो गये और उन्होंने पत्नी सहित उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी की पहचान प्रेमनी देवी के रूप में और मारे गये ग्रामीण की पहचान विनोद सिंह के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि मेदिनीनगर से एक विशेष पुलिस बल घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और घटना स्थल दुर्गम क्षेत्र में होने की वजह से ज्यादा सूचना नहीं मिल पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people including a Naxalite killed in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे