ओडिशा में नकली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 28 से ज्यादा बीमार

By भाषा | Published: April 30, 2019 04:17 PM2019-04-30T16:17:39+5:302019-04-30T16:17:39+5:30

Three people have died due to drinking alcohol in Odisha, more than 29 sick | ओडिशा में नकली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 28 से ज्यादा बीमार

ओडिशा में नकली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 28 से ज्यादा बीमार

ओडिशा के भद्रक जिले में ‘‘चुनाव खत्म होने के बाद की दावत’’ में कथित तौर पर नकली शराब पीने से मंगलवार को कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य बीमार पड़ गए। यह घटना राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म होने के बाद सोमवार देर रात की है।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पीड़ितों ने राज्य में सोमवार को मतदान से पहले राजनीतिक दलों द्वारा दिए पैसों से शराब खरीदी थी। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) उमाकांत मोहराना ने कहा, ‘‘ हमें पता चला है कि जिले के तिहिड़ी पुलिस थानाक्षेत्र में दौलतपुर गांव के लोगों ने चुनाव के बाद दावत के लिए एक स्थानीय बाजार से शराब खरीदी थी। जिला प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।’’

आबकारी सचिव निकुंज बिहारी धाल ने कहा कि राजस्व, स्वास्थ्य, आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि मतदान खत्म होने के बाद यह घटना हुई तो हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।’’ एसडीपीओ ने बताया कि तीन लोगों की भद्रक में एक अस्पताल में मौत हो गई जबकि अन्य की कटक जाने के रास्ते में मौत हो गइ्र। तिहिड़ी पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभांशु मिश्रा ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

आबकारी आयुक्त उपेंद्र एस पुनिया घटना के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसने टेस्ट के लिए नमूने लिए हैं। उन्होंने बताया कि भद्रक में बीमार पड़ने के बाद करीब 40 लोगों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया और अभी 28 लोगों का उपचार चल रहा है।

अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी पी के खुंटिया के अनुसार ग्रामीणों ने सोमवार रात शराब पीने के तुरंत बाद पेट दर्द और कुछ नजर ना आने की शिकायत की। इसके तुरंत बाद उन्हें भद्रक जिला मुखयालय अस्पताल ले जाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मौतों की वजह पता लगाने और हादसे की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।

पुनिया ने बताया कि एकत्रित नमूनों की जांच और मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी। एसडीपीओ ने बताया कि घटना से नाराज ग्रामीणों ने भद्रक चंदाबली मार्ग को जाम कर दिया जिससे वहां यातायात लगभग ठप पड़ गया। 

Web Title: Three people have died due to drinking alcohol in Odisha, more than 29 sick

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे