जीप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 14, 2021 13:12 IST2021-02-14T13:12:15+5:302021-02-14T13:12:15+5:30

Three people died in jeep and motorcycle collision | जीप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

जीप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

जैसलमेर, 14 फरवरी राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक जीप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई।

थाना अधिकारी दलपत सिंह ने रविवार को बताया कि पोकरण के रामदेवरा राजमार्ग पर शनिवार रात एक अनियंत्रित बोलेरो जीप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक पोकरण के बड़ली नाथूसर गांव के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कैलाश पालीवाल, अशोक और जितेन्द्र के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों की लिखित सहमति के बाद शवों को बिना पोस्टमार्टम के रविवार को परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died in jeep and motorcycle collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे