नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 18, 2021 12:10 IST2021-01-18T12:10:54+5:302021-01-18T12:10:54+5:30

Three people died in different road accidents in Noida | नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

नोएडा, 18 जनवरी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 101 में एक वाहन को पीछे ले जाते समय परिमल राय (45) वाहन के नीचे आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। राय पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के मोहैय्यापुर गांव के पास रविवार रात हुए हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया और एक की मौत हो गयी। आशुतोष और उनकी ममेरी बहन गुंजन (13) बाइक से जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में गुंजन की मौके पर ही मौत हो गई और आशुतोष का उपचार चल रहा है।

पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में सड़क हादसे में शिव प्रसाद राम (30) की मौत हो गई। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में शिव प्रसाद राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died in different road accidents in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे