अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 20, 2021 21:38 IST2021-03-20T21:38:55+5:302021-03-20T21:38:55+5:30

Three people died in different road accidents | अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

जींद, 20 मार्च हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। संबंधित थाना पुलिस ने मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बतााय कि अभिभावकों की शिकायतों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान अंकित (19), विनोद और राजेश के रूप में की गयी है । पुलिस ने बताया कि तीनों जींद जिले के अलग अलग गांव के रहने वाले थे ।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में गांव लिजवाना कलां के निकट लगभग दो माह पहले असलहा के बल पर चालक से इक्को गाड़ी, चार हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died in different road accidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे