जालौन (उप्र), नौ फरवरी जालौन जिले की कोंच कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।
कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) इमरान खान ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के पनियारा और पड़री गांव के बीच सोमवार रात एक अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चला रहे धन सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके साथ बैठे तेज सिंह (40) और मुन्नीलाल (60) की इलाज के दौरान अस्पताल में आज सुबह मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि तीनों मृतक एक ही गांव उमरी के रहने वाले थे और शादी समारोह में हिस्सा लेकर रात में उरई से अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
खान ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।