आजमगढ़ में कार पलटने से तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 11, 2021 15:47 IST2021-04-11T15:47:04+5:302021-04-11T15:47:04+5:30

आजमगढ़ में कार पलटने से तीन लोगों की मौत
आज़मगढ़ (उत्तर प्रदेश), 11 अप्रैल आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात तेज रफ्तार कार पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, सभी मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए कार से विंध्याचल जा रहे थे। हादसे में मारे गए लोगों में से दो देवरिया एवं एक बस्ती जिले का रहने वाला था।
क्षेत्राधिकारी सगड़ी (जीयनपुर) राजेश तिवारी ने रविवार को बताया कि देवरिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिंगही निवासी रवि (30), सदर निवासी राहुल चौहान (33) व बस्ती जिले के मुंडेरवा निवासी अनुपम सिंह (50) शनिवार की रात में दोहरीघाट-आजमगढ़ मार्ग से होते हुए विंध्याचल (मिर्जापुर) जा रहे थे। आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र के अंतर्गत केशवपुर जंगल से गुजरने के दौरान उनकी कार बगहीदाड़ पुल के निकट अनियंत्रित हुई तो पेड़ से टकराती हुई दस फीट गड्ढे में जा गिरी।
तिवारी के मुताबिक, पुलिस पहुंची तो तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी। शवों को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने स्वजनों को सूचना दी तो सुबह पीड़ित परिवार के लोग आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल पहुंचे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।