आगरा में हिन्दू युवती की मौत के मामले में तीन लोग गिरफ्तार, शाहगंज में पुलिस-पीएसी का फ्लैगमार्च

By भाषा | Updated: November 13, 2021 21:03 IST2021-11-13T21:03:44+5:302021-11-13T21:03:44+5:30

Three people arrested in connection with the death of Hindu girl in Agra, Police-PAC flag march in Shahganj | आगरा में हिन्दू युवती की मौत के मामले में तीन लोग गिरफ्तार, शाहगंज में पुलिस-पीएसी का फ्लैगमार्च

आगरा में हिन्दू युवती की मौत के मामले में तीन लोग गिरफ्तार, शाहगंज में पुलिस-पीएसी का फ्लैगमार्च

आगरा (उप्र), 13 नवंबर आगरा में शुक्रवार को चिल्लीपाड़ा शाहगंज में हिन्दू युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, क्षेत्र में व्याप्त तनाव के मद्देनजर पुलिस और पीएसी ने आज सुबह फ्लैग मार्च किया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) विकास कुमार ने बताया कि कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार ने बताया कि दो अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। कुमार ने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह शांति है।

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह युवती का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इलाके में तनाव के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद है और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। शनिवार को सुबह पुलिस और पीएसी ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।

गौरतलब है कि शाहगंज थानाक्षेत्र के चिल्लीपाड़ा में प्रेम विवाह के बाद हिंदू युवती की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर बहुसंख्यक समुदाय के लोगों का गुस्सा भड़क गया। इलाके में देर रात तक हंगामा चलता रहा। मामला दो समुदायों का होने के कारण आईजी नचिकेता झा, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह समेत आला अफसर व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested in connection with the death of Hindu girl in Agra, Police-PAC flag march in Shahganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे