तिरुवनंतपुरम, 22 जुलाई केरल में बृहस्पतिवार को जीका वायरस से तीन और लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हो गई।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि तीन मामले तिरुवनंतपुरम से सामने आए हैं। संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज के समीप का 27 वर्षीय निवासी, 38 वर्षीय पेट्टा निवासी और अनायरा का तीन साल का बच्चा शामिल है।
मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि चिकित्सा विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला में जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हो गई। वहीं छह मरीजों का उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया और उनमें से सभी की हालत स्थिर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।