मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

By भाषा | Published: March 17, 2021 09:51 AM2021-03-17T09:51:23+5:302021-03-17T09:51:23+5:30

Three new cases of Kovid-19 in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

आइजोल, 17 मार्च मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,442 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि तीन नए मामलों में से, आइजोल जिले में दो और सियाहा जिले में एक नया मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि इनमें से दो लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 15 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,417 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 99.45 प्रतिशत है।

राज्य में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 2,43,889 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि 48,530 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई, जिनमें 14,942 वरिष्ठ नागरिक और 1,408 अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 10,157 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 451 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three new cases of Kovid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे