निमोनिया से निपटने के लिए तीन महीने का विशेष अभियान शुरू

By भाषा | Published: November 13, 2020 01:32 AM2020-11-13T01:32:01+5:302020-11-13T01:32:01+5:30

Three months special campaign to combat pneumonia started | निमोनिया से निपटने के लिए तीन महीने का विशेष अभियान शुरू

निमोनिया से निपटने के लिए तीन महीने का विशेष अभियान शुरू

नयी दिल्ली, 12 नवंबर निमोनिया के महत्वपूर्ण लक्षणों का समय पर पता लगाने और सही समय तथा सही डॉक्टर से उसका इलाज कराने के वास्ते लोगों में जागरूकता फैलाने के लक्ष्य से बृहस्पतिवार को तीन महीने लंबा अभियान शुरू किया गया।

इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, ‘सेव द चिल्ड्रन यूनिसेफ’ और ‘सीएचएआई’ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर निमोनिया के खिलाफ अभियान चलाना तय किया है।

इसमें कहा गया है कि बच्चों में निमोनिया से निपटने के प्रयासों के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय का लक्ष्य है कि 2025 तक शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया से होने वाली मौतों की दर घटकर प्रति 1000 पर तीन से भी कम हो जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three months special campaign to combat pneumonia started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे