उधगमंडलम (तमिलनाडु), 15 फरवरी नीलगिरी जिले के मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में अपनी मां से बिछड़ गए तीन महीने के शिशु हाथी की निर्जलीकरण के कारण सोमवार को मौत हो गई। उसके सिर में गहरा घाव था।
वन विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हाथी का बच्चा सुबह करीब 8.30 बजे मिला था और अत्यधिक निर्जलीकरण के कारण उसकी स्थिति काफी गंभीर थी। उसके माथे पर गहरा घाव था जिसमें मवाद पैदा हो गया था।
पशु चिकित्सकों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।