दिल्लीः 3 बहनों की मौत भुखमरी से होने पर दो बार हुआ पोस्टमार्टम, सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
By रामदीप मिश्रा | Updated: July 26, 2018 05:10 IST2018-07-26T05:10:59+5:302018-07-26T05:10:59+5:30
रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद बोर्ड ऑफ डॉक्टर्स की रिक्वेस्ट की गई कि पोस्टमार्टम दोबारा करवाया जाए, जिसके बाद तीनों बच्चियों का पोस्टमार्टम दोबारा हुआ है। हालांकि अभी रिपोर्ट आना बाकी है।

दिल्लीः 3 बहनों की मौत भुखमरी से होने पर दो बार हुआ पोस्टमार्टम, सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
नई दिल्ली, 26 जुलाईः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूख और कुपोषण से तीन बच्चियों की मौत हो जाने के बाद हंगामा मच गया है। इस शर्मनाक घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, पूर्वी दिल्ली इलाके के मंडावली में तीन मासूम बच्चियों की मौत भूख की वजह से हो गई। इस बात का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है।
वहीं, रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद बोर्ड ऑफ डॉक्टर्स की रिक्वेस्ट की गई कि पोस्टमार्टम दोबारा करवाया जाए, जिसके बाद तीनों बच्चियों का पोस्टमार्टम दोबारा हुआ है। हालांकि अभी रिपोर्ट आना बाकी है। इधर, मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार हरकत में आई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया है कि मामसे में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मंडावली में तीन बच्चियों की मौत की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। यह परिवार दो दिन पहले ही मंडावली में एक मकान में रह रहे किराएदार के यहां मेहमान आया था। घटना के पहले से ही बच्चियों के मजदूर पिता काम पर गए थे जो लौटे नहीं हैं। मां भी पहले से मानसिक बीमार हैं।'
मंडावली में तीन बच्चियों की मौत की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। यह परिवार दो दिन पहले ही मंडावली में एक मकान में रह रहे किराएदार के यहां मेहमान आया था।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 25, 2018
घटना के पहले से ही बच्चियों के मजदूर पिता काम पर गए थे जो लौटे नहीं हैं। मां भी पहले से मानसिक बीमार हैं।
उधर, पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया है कि इन बच्चियों के पेट में एक दाना भी नहीं था और उन्हें काफी समय से पौष्टिक खाना नहीं भी मिला था। बताया गया कि मंगलवार 24 जुलाई की सुबह घर से ये तीनों बच्चियां बेसुध मिली थीं। जिसके बाद पड़ोसी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, लड़कियों का पिता पहले किराये पर एक रिक्शा चलाता था, लेकिन वह कुछ दिनों पहले रिक्शा चोरी हो गया जिसके बाद एक मित्र परिवार को इस क्षेत्र में लेकर आया और उसी ने उन्हें अपने आवास में शरण दी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी पुत्री मंगलवार को स्कूल गई थी। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि वह अचानक बीमार कैसे हो गई।
पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है जिसमें लड़कियों के कुपोषण से मरना शामिल है। लड़कियों के पिता का जो मित्र लड़कियों की मां के साथ अस्पताल आया था उसने पुलिस को बताया कि बच्चों की तबीयत खराब थी और वह उन्हें अस्पताल ले गया था। लड़कियों की मां की ‘‘दिमागी हालत’’ ठीक नहीं है और उसने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता कि उसकी पुत्रियों को क्या हुआ और उनकी मौत कैसे हुई।