अहमदाबाद, नौ दिसंबर गुजरात के वडोदरा जिले के एक गांव में एक तालाब में तीन नाबालिग भाई मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले तीनों लापता हो गए थे।
कर्जन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सुरेशभाई सांवरिया के बेटों मयूर (13), ध्रुव (10) और उत्तम (8) के शव कर्जन तालुका के कोलियाद गांव में एक तालाब में तैरते हुए मिले।
अधिकारी ने कहा कि बच्चे गुजरात के बोटाद जिले से आए पशुपालकों के एक परिवार के थे और अस्थायी रूप से गांव में रुके थे।
उन्होंने कहा कि तीनों मंगलवार शाम को लापता हो गए थे और ग्रामीणों के साथ उनका परिवार उनकी तलाश कर रहा था।
अधिकारी ने बताया कि शवों को तालाब से बाहर निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौतों की जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।