मप्र के शहडोल जिले में कीड़े के काटने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत

By भाषा | Published: July 26, 2021 02:31 PM2021-07-26T14:31:36+5:302021-07-26T14:31:36+5:30

Three members of a family died due to insect bites in Shahdol district of MP | मप्र के शहडोल जिले में कीड़े के काटने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत

मप्र के शहडोल जिले में कीड़े के काटने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत

शहडोल (मप्र) 26 जुलाई मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में जहरीले कीड़े के काटने से एक व्यक्ति और उसके नाबालिग बेटे एवं बेटी की मौत हो गई।

जैतपुर पुलिस थाने के प्रभारी सुदीप सोनी ने सोमवार को बताया कि यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को कोठी ताल गांव में उस समय हुई जब लाला पालिया (35) और उसके बच्चे अपने घर में सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि आधी रात के बाद लाला पालिया ने अचानक शरीर में तेज दर्द की शिकायत की। उसके परिवार के लोग उसे जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां रविवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि लाला पालिया का बेटा संजय (05) और बेटी शशि (03) भी सुबह मृत पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उनकी मौत किसी जहरीले कीड़े की काटने से हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three members of a family died due to insect bites in Shahdol district of MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे