नोएडा में एक व्यक्ति के घर से तीन लाख रूपये नकद एवं लाखों रूपये के गहनों की चोरी
By भाषा | Updated: November 18, 2021 17:32 IST2021-11-18T17:32:16+5:302021-11-18T17:32:16+5:30

नोएडा में एक व्यक्ति के घर से तीन लाख रूपये नकद एवं लाखों रूपये के गहनों की चोरी
नोएडा (उप्र) 18 नवंबर नोएडा के फेस-3 थानाक्षेत्र में मामूरा गांव के पास स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोरों ने साढे तीन लाख रुपये नगद तथा लाखों रूपये मूल्य के गहने की चोरी कर ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि श्रमिक कुंज के संजीत कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उनके घर से साढे तीन लाख रुपये नगद तथा लाखों रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।