सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत, छह अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:06 IST2021-12-11T20:06:21+5:302021-12-11T20:06:21+5:30

Three killed, six others injured in road accident | सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत, छह अन्य घायल

सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत, छह अन्य घायल

बेमेतरा, 11 दिसंबर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सड़क दुर्घटना में एक बालिका समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए।

बेमेतरा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के नवागढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत महराजी गांव के करीब ट्रैक्टर और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में ट्रैक्टर सवार बैसाखिन बाई यादव (21), चंद्रकुमार यादव (30) और भुवनेश्वरी यादव (15) की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि शुक्रवार को बुंदेला गांव निवासी यादव परिवार के लगभग 30 सदस्य ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर जन्मोत्सव के कार्यक्रम में खैरी गांव गए थे। उन्होंने बताया कि जब वे रात में वापस अपने गांव लौट रहे थे तब महराजी गांव के करीब पिकअप वाहन ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में बैसाखिन बाई और चंद्रकुमार यादव की घटनास्थल में ही मौत हो गई तथा सात अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा घायलों और शवों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान भुवनेश्वरी की भी मौत हो गई जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिकअप वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, six others injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे