केरल में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 31, 2020 11:51 IST2020-12-31T11:51:59+5:302020-12-31T11:51:59+5:30

Three killed in road accident in Kerala | केरल में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

केरल में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

त्रिशूर (केरल), 31 दिसंबर त्रिशूर जिले में बृहस्पतिवार को एक राजमार्ग पर एक ट्रक ने कई वाहनों में टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक वाहन से कथित तौर पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक वहां अन्य वाहनों से जा टकराया। यह घटना कुथीरान में हुई जो कि पलक्कड़ और त्रिशूर राजमार्ग के बीच में है। ट्रक वहां कई बाइकों से भी टकरा गया था।

इस घटना में दो मोटरबाइक सवार लोगों और कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई। यह घटना सुबह छह बजकर 50 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस घटना की वजह से यातायात प्रभावित हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in road accident in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे