कुशीनगर में ट्रक और जीप की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:52 IST2021-10-28T19:52:00+5:302021-10-28T19:52:00+5:30

Three killed, four injured in truck and jeep collision in Kushinagar | कुशीनगर में ट्रक और जीप की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

कुशीनगर में ट्रक और जीप की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

गोरखपुर (उप्र) 28 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक जीप और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद ट्रक चालक और उसका सहायक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि हादसे में जीप चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई।

पुलिस ने मृतक की पहचान विशुनपुरा निवासी रज्जाक (45) , बिहार के तरवारा निवासी अर्चना (38) कौआ पट्टी निवासी 40 वर्षीय चालक मुन्ना खरवार के रूप में हुई है।

तमकुहीराज के पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद कनौजिया ने कहा कि घटना की जांच कर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, four injured in truck and jeep collision in Kushinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे