शराब के ठेकेदार से तीन लाख रुपये लेते आबकारी विभाग के तीन जवान गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 23, 2021 07:12 PM2021-01-23T19:12:39+5:302021-01-23T19:12:39+5:30

Three jawans of Excise Department arrested for Rs. 3 lakh from liquor contractor | शराब के ठेकेदार से तीन लाख रुपये लेते आबकारी विभाग के तीन जवान गिरफ्तार

शराब के ठेकेदार से तीन लाख रुपये लेते आबकारी विभाग के तीन जवान गिरफ्तार

बुलंदशहर, 23 जनवरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शराब के ठेकेदार से उसके सहयोगी को छोड़ने की एवज में कथित रूप से तीन लाख रुपये लेते आबकारी विभाग के तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हापुड़ पुलिस की सूचना के आधार पर बुलंदशहर एवं हापुड़ पुलिस ने 21 जनवरी को अनूपशहर इलाके में शराब के ठेकेदार ब्रम्हपाल के ‘धर्मशाला’ में छापेमारी की और वहां से 18 पेटी अवैध शराब बरामद किया तथा उसके एक साथी विमल राघव को गिरफ्तार किया।

बाद में पूछताछ के दौरान राघव ने खुलासा किया कि आठ जनवरी को वह अपने वाहन में आठ पेटी शराब लेकर जा रहा था कि निरीक्षक सुरेश चौहान ने अपने दो अधीनस्थों खेम सिंह एवं अनुज के साथ उसे रोका और बुलंदशहर ले आये।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद ब्रम्हपाल को भी वहां बुलाया गया जहां राघव को छोड़ने के लिये आबकारी विभाग के कर्मियों के साथ तीन लाख रुपये का सौदा हुआ था ।

पुलिस ने बताया कि पड़ताल के बाद राघव का दावा सच निकला ।

पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three jawans of Excise Department arrested for Rs. 3 lakh from liquor contractor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे