सम्भल (उत्तर प्रदेश), पांच जुलाई संभल जिले के असमोली क्षेत्र में सोमवार को एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के नगरिया कामगार गांव के तिराहे पर एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई जिसमे छोटी (60), अलीना (तीन) और आसिफ (दो माह) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए यासीन और फूल जहां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। तीनों शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।