जयपुर में हेल्थ और वेलनेस पर तीन दिवसीय उत्सव 17 दिसंबर से
By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:47 IST2021-12-15T20:47:20+5:302021-12-15T20:47:20+5:30

जयपुर में हेल्थ और वेलनेस पर तीन दिवसीय उत्सव 17 दिसंबर से
जयपुर, 15 दिसंबर जयपुर में हेल्थ और वेलनेस पर होने वाले तीन दिवसीय समारोह में विभिन्न वक्ता लोगों की वर्तमान मानसिक और शारीरिक स्थिति से जुड़े विभिन्न विषयों पर सत्रों को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजकों में से एक पंडित मुकेश भारद्वाज ने बुधवार को बताया कि आचार्य लोकेश मुनि, अनु कपूर, मिकी मेहता, बीके शिवानी जैसे वक्ता लोगो की वर्तमान मानसिक और शारीरिक स्थिति के विभिन्न विषयों पर सत्रों को संबोंधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान बाल स्वास्थ्य और कल्याण का भी एक सत्र होगा।
उन्होंने बताया कि समारोह जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।