गुजरात के जुनागड़ के प्राथमिक स्कूल के तीन बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: October 12, 2021 15:50 IST2021-10-12T15:50:45+5:302021-10-12T15:50:45+5:30

Three children of primary school in Junagad, Gujarat infected with corona virus | गुजरात के जुनागड़ के प्राथमिक स्कूल के तीन बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित

गुजरात के जुनागड़ के प्राथमिक स्कूल के तीन बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित

जूनागढ़, 12 अक्टूबर गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के तीन छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जूनागढ़ जिला पंचायत शिक्षा समिति की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कक्षा छह और सात के बच्चों में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई और उन्हें उनके घरों में पृथक-वास में रखा गया है।

इसके बाद जिले के केशोद तालुका के मेसवान गांव के प्राथमिक स्कूल के लगभग 300 अन्य बच्चों की भी जांच शुरू की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया कि तीन बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल का संचालन करने वाली समिति ने राज्य शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया कि 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक शैक्षणिक संस्थान बंद रहेगा। स्कूल में कक्षा एक से सात तक की पढ़ाई होती है।

समिति ने संक्रमित बच्चों के संपर्क में आने वाले अन्य बच्चों के माता- पिता से भी जांच करवाने का आग्रह किया है। इस बीच, ग्राम सरपंच रमेश लडाणी ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मेसवान में चल रहे नवरात्र के उत्सव को सोमवार से बंद कर दिया गया है।

लडाणी ने संवाददाताओं से कहा, “हमने खेत में काम करने वाले मजदूरों की कोविड-19 जांच कराने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया है। वे राज्य के अन्य भागों से यहां (फसलों की) कटाई के लिए आते हैं। ये मजदूर कोई एहतियात नहीं बरतते और टीकाकरण के बारे में भी नहीं जानते।”

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने दो सितंबर से कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोलने की अनुमति दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three children of primary school in Junagad, Gujarat infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे