मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन बच्चों की मौत, चार अन्य जख्मी
By भाषा | Updated: February 18, 2021 23:35 IST2021-02-18T23:35:06+5:302021-02-18T23:35:06+5:30

मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन बच्चों की मौत, चार अन्य जख्मी
खगड़िया (बिहार), 18 फरवरी खगड़िया जिले के गोगरी थाना अंतर्गत कटघोरवा गांव में बृहस्पतिवार शाम सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और चार अन्य बच्चे जख्मी हो गए।
गोगरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी आर के सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चे एक खड़े ट्रैक्टर पर खेल रहे थे, तभी किसी ने अचानक ट्रैक्टर चालू कर दिया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।