शामली में डेंगू से तीन बच्चों की मौत

By भाषा | Published: October 23, 2021 01:11 PM2021-10-23T13:11:09+5:302021-10-23T13:11:09+5:30

three children died of dengue in shamli | शामली में डेंगू से तीन बच्चों की मौत

शामली में डेंगू से तीन बच्चों की मौत

शामली (उप्र), 23 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में डेंगू बुखार फैलने के बाद एक परिवार के तीन बच्चों की उसके कारण मौत हो गयी और कई अन्य बीमार हो गए।

झिंझाना पुलिस थाना इलाके के ओडरी गांव में उजेबा (9), सैफुल्ला (4) और नरगिस (6) की डेंगू बुखार के कारण मौत हो गयी। उन्हें हरियाणा में रोहतक जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये सभी मौतें पिछले तीन दिनों के दौरान हुईं।

झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी नवजीत बेदी ने बताया कि एक चिकित्सा दल को पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए गांव में भेजा गया है। गांव में डेंगू से 12 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर है।

पूर्व मंडल प्रमुख असलम ने बताया कि उन्होंने गांव में बुखार फैलने के बारे में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: three children died of dengue in shamli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे