मिर्जापुर में तीन शव मिले
By भाषा | Updated: March 14, 2021 15:33 IST2021-03-14T15:33:39+5:302021-03-14T15:33:39+5:30

मिर्जापुर में तीन शव मिले
मिर्जापुर (उप्र) 14 मार्च उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में वाराणसी की सीमा पर स्थित चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव में रविवार सुबह खून से लथपथ तीन शव मिले। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
चुनार के थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव में सड़क के किनारे तीन व्यक्तियों के शव मिले हैं। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को चार पहिया वाहन के कवर से ढका गया था। उन्होंने बताया कि जब प्रातः ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया तो मृतकों में से एक व्यक्ति के पास से एक डायरी मिली जिससे उसकी पहचान राजकुमार उर्फ पिंटू यादव, निवासी गोरारी, जिला रोहतास, बिहार के रूप में हुई। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक दूसरा व्यक्ति पिंटू है जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच की है।
उन्होंने बताया कि मृतक राजकुमार उर्फ पिंटू के भाई बिट्टू यादव से मोबाइल पर पुलिस की हुई बातचीत के बाद पता चला कि उसका भाई पिंटू कुमार सिंह निवासी बाईपास रोड, सोनभद्र की गाड़ी चलाता था और वह शनिवार शाम चार से पांच बजे के बीच वाहन स्वामी के साथ गोरारी, रोहतास के लिए रवाना हुआ था। उन्होंने बताया कि इनके साथ पड़ोस में ही रहने वाला ओम (30) भी गया था। इसके बाद परिवार से कोई संपर्क नहीं हो सका।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।