जाजपुर, नौ अप्रैल ओड़िशा के जाजपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता सर्बेश्वर बेहुरा पर हुये हमले के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी बृहस्पतिवार को की गयी ।
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता की कार पर 27 मार्च की रात को मोटरसाइिकल सवार दो लोगों ने चार देसी बम फेंके थे जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे ।
जाजपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल पी आर ने बताया कि मामले में और भी लोग शामिल हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
बेहुरा आरटीआई कार्यकर्ता भी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।